Events and Activities Details |
Celebration of Bhagini Nivedita Jayanti on 23.11.2023
Posted on 09/12/2023
भगिनी निवेदिता जयंती सप्ताह के दौरान राजकीय सुल्तानपुर के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों प्राचार्य कुसुम बरेजा की अध्यक्षता में भारतीय शिक्षण मंडल के सहयोग से निवेदिता जयंती समारोह मनाया गया ।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती कुसुम बरेजा ने छात्र-छात्राओं को भगिनी निवेदिता के स्वाधीनता संग्राम में दिए गए सहयोग के बारे में बतलाया। डॉ अशोक यादव ने बताया कि किस प्रकार विवेकानंद जी के सानिध्य में आकर भगिनी निवेदिता ने स्वयं को भारत के प्रति समर्पित कर दिया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ ललित गौड़ ने कहा कि इस प्रकार की जयंती के अवसर पर आने वाली नए बच्चों को हमारे देश के महापुरुषों के व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है। अतः हमें से प्रेरणा लेनी चाहिए। भारतीय शिक्षण मंडल से श्रीमती जगदंबे वर्मा, श्रीमती पूजा, श्रीमती हेमलता, श्रीमती अनुपमा, भी उपस्थित रही ।
|