Events and Activities Details |
Boys Tour 23.02.2024
Posted on 28/08/2024
सुल्तानपुर महाविद्यालय के छात्रों हेतु राष्ट्रपति भवन तथा प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित
प्राचार्या श्रीमती कुसुम लता जी के नेतृत्व में चल रहे राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर, फर्रुखनगर के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छात्रों का नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री संग्रहालय के भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित कराया गया। उच्चतर शिक्षा निदेशालय पंचकुला द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में बस द्वारा विद्यार्थियों को चयनित कर महाविद्यालय की प्राचार्या जी ने रवाना किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत देश द्वारा अपनाई गई संसदीय कार्य प्रणाली के महत्वपूर्ण स्तंभों का निकट से अवलोकन कर हम न केवल अपनी शैक्षणिक योग्यताओं को बढ़ाएं अपितु आदर्शों को संजोकर उनके पद चिन्हों पर चलने का भी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान स्वराज की प्राप्ति हेतु रहा है, वैसे ही स्वतंत्र्योत्तर भारत को और बेहतर बनाने में विगत 75 वर्षों से लोकतंत्र के सभी संस्थाओं के महत्व को समझने के लिए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। मातृ वत्सल स्वभाव के लिए विख्यात प्राचार्या जी ने विद्यार्थियों को आहार का ध्यान रखते हुए अनुशासित रहकर अपने देश के महापुरुषों के आदर्शों को संजोने का आह्वान किया।
कार्यक्रम संयोजक रोहित शर्मा ने पत्रकारों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया के राष्ट्रपति भवन के भीतर स्थित दरबार हॉल, अशोक हॉल, विभिन्न नदियों के नाम पर बने कक्षों और हाल ही में उद्घाटित जनजातीय दर्पण को देख विद्यार्थी स्वयं को प्रायः दूरदर्शन पर देखे जा सकने वाले राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न आयोजनों से जोड़ पा रहे थे। अमृत उद्यान में जाकर विद्यार्थी वर्ग प्राकृतिक सौंदर्य के और भी बड़े प्रशंसक हो गए। उन्होंने यह भी बताया की प्रधानमंत्री संग्रहालय स्थित अभी तक के सभी प्रधानमंत्रियों की गैलरीज़ और उनके कार्यकाल में देश द्वारा अर्जित उपलब्धियों को प्राद्यौगिकी के माध्यम से देखने पर विद्यार्थी वर्ग रोमांचित हो उठा।
उक्त स्थानों के भ्रमण के उपरांत विद्यार्थियों से फीडबैक भी लिया गया और सभी विद्यार्थीयों ने इस कार्यक्रम के संदर्भ में सकारात्मक कहने हेतु अपने शब्द संग्रह को कम ही पाया। उक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक श्री दिनेश बेड़ा, चंद्र मोहन, विकास विशेष रूप से सम्मिलित रहे। कार्यक्रम संयोजक रोहित शर्मा ने तो सहयोग हेतु समूचे महाविद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
|