Events and Activities Details |
Extension Lecture Delivered under the Placement Cell on 23.11.2023
Posted on 09/12/2023
आज दिनांक 23 नवम्बर 2023, को राजकीय महाविद्यालय, सुलतानपुर में "रेज़्यूम लेखन एवं व्यक्तित्व विकास" विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का आयोजन आदरणीय श्रीमती कुसुम लता, प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर के मार्गदर्शन में किया गया है। श्री दिनेश बेरा (प्रभारी) एवं श्रीमती अनुपमा (सदस्य) प्लेसमेंट सेल ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। श्रीमती ललिता गौड़ ने मंच संभाला और आज सत्र का संचालन करने आए हमारे सभी अतिथि वक्ताओं का स्वागत किया।
आज सत्र के लिए तीन अतिथि वक्ता थे। डॉ. वीनू बंसल (निदेशक, मौनी कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने छात्रों को शैक्षणिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के महत्व के बारे में जानकारी दी। अगली वक्ता, सुश्री पारुल शर्मा (संस्थापक और प्रबंध निदेशक, मौनी कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने भी छात्र को आवश्यक कौशल के बारे में मार्गदर्शन किया जो छात्रों को साक्षात्कार में सफल होने में मदद करेगा। बायोडाटा लेखन से संबंधित सत्र का संचालन श्री योगेश गुप्ता ने किया। उन्होंने विभिन्न गलतियों के बारे में भी बताया जो छात्र अपना बायोडाटा तैयार करते समय करते हैं। डॉ. वीनू ने छात्रों के साथ एक ध्यान अभ्यास भी आयोजित किया ताकि वे अपने अंदर की प्रतिभा को पहचान सकें। पूरे सत्र के दौरान छात्र बहुत संवादात्मक रहे। यह कंसल्टेंसी फर्म पिछले 4 साल से इस क्षेत्र में सेवा दे रही है। आज का सत्र छात्रों के लिए उनके करियर निर्माण में बड़ी मदद करने वाला रहा।
श्री अशोक यादव, श्रीमती निर्मल गोदारा, डॉ. हेमलता, श्रीमती पूजा रानी और श्रीमती पूजा कुमारी सत्र के दौरान उपस्थित रहे। अंत में मैडम प्रिंसिपल ने सभी अथिति वक्ताओं का धन्यवाद किया और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। व्याख्यान एक बड़ी सफलता थी.
|