Events and Activities Details |
Tree plantation on 11.07.2024
Posted on 28/08/2024
सुल्तानपुर महाविद्यालय प्रांगण में हुआ पौधारोपण
गुरुग्राम, 11 जुलाई 2024। जिले के फर्रुखनगर खंड में स्थित राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर में प्राचार्य श्रीमती कुसुम लता जी के नेतृत्व में इको क्लब द्वारा पौधारोपण किया गया। समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रांगण में स्थित उद्यानों में नींबू, आंवला, जामुन, लेसवा, नीम आदि के पौधे लगाए गए। इको क्लब की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य जी ने इस प्रयास की सराहना की। वृक्षों के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि प्राणवायु, मांगलिक अग्नि, जल हेतु वर्षण तथा पृथ्वी हेतु जल संचयन आदि समस्त कार्य वृक्षों से ही संभव हो पाते हैं। कार्बन फुटप्रिंट्स को रोकने और जलवायु परिवर्तन के नियंत्रण हेतु भी उन्होंने वृक्षों को सर्वाधिक उपयोगी बताया। इसके अतिरिक्त भारत द्वारा वैश्विक स्तर पर प्रचारित 'मिशन लाइफ' को भी उन्होंने व्यावहारिक स्तर पर उतारने का आह्वान किया।
पौधारोपण के उपरांत इको क्लब की संयोजिका सुश्री लम्हा बानो जी ने सहभागिता हेतु सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ ललित गौड़, सुश्री स्वाति हुड्डा, श्रीमती पूजा कुमारी, श्री रोहित शर्मा, डॉ हेमलता, श्री दिनेश बेड़ा, श्रीमती अनुपमा यादव एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।
|