News Details |
Celebration of Har Ghar Tiranga and International Yuva Day on 12.08.2024
Posted on 28/08/2024
हर घर तिरंगा अभियान और अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित गुरुग्राम, 12 अगस्त 2024। राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर में मुख्य सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग के आदेशों के अनुपालना में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। इसके तहत सर्वप्रथम तिरंगा यात्रा को महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कुसुम लता जी के नेतृत्व में प्रातः काल महाविद्यालय प्रांगण से रवाना किया गया। हाथों में तिरंगा झंडा पकड़े कला एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी उत्साहित दिखाई दिए। उनके द्वारा किए गए भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोषों से सड़कें गुञ्जायमान हो उठीं। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या श्रीमती कुसुम लता जी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज किसी भी देश की पहचान होता है। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा की अंग्रेजों की गुलामी का प्रतीक यूनियन जैक झंडा सदैव हमारे महापुरुषों की आंखों को खटकता रहा। यूरोप में फ्रांसीसी क्रांति जैसे बड़े संघर्षों के समय पर भी झंडे से मिलने वाली प्रेरणा के संदर्भ में भी उन्होंने विस्तार से विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा की झंडा हमारा अभिमान है और हमको इसके संदर्भ में जारी किए गए प्रत्येक दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करना चाहिए। साथ ही, महाविद्यालय की डेज़ सेलिब्रेशन समिति द्वारा 'मेरा तिरंगा-मेरा अभिमान' विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। जिसमें संध्या, संजू और राहुल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने हेतु महाविद्यालय की ड्रग अवेयरनेस समिति द्वारा उक्त विषय पर व्याख्यान भी आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में हेली मंडी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक श्री पवन कुमार जी ने विस्तार से विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इन सभी कार्यक्रमों में महाविद्यालय के प्राध्यापक रोहित शर्मा, स्वाति हुड्डा, पूजा कुमारी, हेमलता, दिनेश बेड़ा, तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ में से हरीश कुमार, प्रवीण कुमार, रोशन, शंकर और अनिल उपस्थित रहे।
|