News Details
News image

Orientation Program for 1st Year Students dated 09.08.2024


Posted on 28/08/2024

सुल्तानपुर महाविद्यालय में नए विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम (09.08.2024) आयोजित प्राचार्या श्रीमती कुसुम लता जी के नेतृत्व में संचालित राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी सूचना अनुसार अभिभावकों सहित पहुँचे। महाविद्यालयीन जीवन के अपने पहले कार्यक्रम के प्रति विद्यार्थी उत्साहित दिखाई दिए और उनकी उपस्थिति अप्रत्याशित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सेवानिवृत प्राचार्य और प्रख्यात शिक्षाविद डॉ अशोक दिवाकर जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके अपरांत महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कुसुम लता जी ने स्वागत भाषण में उपस्थित श्रोताओं को संस्थान की शैक्षणिक क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता से अवगत कराया। नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्होंने आगामी तीन वर्षों को और अधिक सुगम और सार्थक बनाने हेतु संस्थान में सभी की उपलब्धता के लिए आश्वस्त किया। विगत वर्षों में महाविद्यालय की उपलब्धि का जिक्र करते हुए उन्होंने नए विद्यार्थियों को भी महाविद्यालय के मंच का प्रयोग कर अपने सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अशोक दिवाकर जी ने परिश्रम और दृढ़ निश्चय के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए परिश्रम करना महत्वपूर्ण ही नहीं अपितु अनिवार्य भी है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन ही सभी के भविष्य की दशा और दिशा निर्धारित करता है। पढ़ने के अभ्यास को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के अतिरिक्त महापुरुषों की जीवनिया पढ़ने और उन्हें अपना आदर्श बनाने का भी यही सर्वोपयुक्त समय होता है। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग न करने के लिए भी प्रेरित किया। देश की वर्तमान स्थिति और उसमें विद्यार्थियों की उपयोगिता की चर्चा कर उन्होंने कहा कि एक अच्छा विद्यार्थी ही अच्छा नागरिक बनकर राष्ट्र के लिए एसेट सिद्ध हो सकता है। इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री रोहित शर्मा ने विश्वविद्यालय संबंधी विषयों, श्री दिनेश बेड़ा ने प्लेसमेंट सेल और स्पोर्ट्स, सुश्री स्वाति हुड्डा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और वूमेन सेल, सुश्री लम्हा बानो ने पुस्तकालय तथा श्रीमती हेमलता ने आंतरिक शिकायत, छात्रवृत्ति और एंटी रैगिंग पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण कॉलेज होने के बावजूद भी सुल्तानपुर महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सत्र 2024-25 के लिए महाविद्यालय 1168 आवेदन प्राप्त कर चुके है। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ ललिता गौड़, श्रीमती सीमा मलिक, श्रीमती अनुपमा यादव तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ से हरीश कुमार, प्रवीण कुमार, रोशन, चंद्रमोहन, विकास, शंकर और अनिल उपस्थित रहे।