News Details
News image

Tree Plantation on 19.04.2024


Posted on 28/08/2024

राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर के इको क्लब के तत्वाधान में वृक्षारोपण का आयोजन कराया गया। प्राचार्या श्रीमती कुसुम लता जी के संरक्षण तथा इतिहास विभाग की प्राध्यापिका सुश्री लम्हा बानो जी के संयोजन में आयोजित वृक्षारोपण हेतु विद्यार्थी वर्ग खासा उत्साहित दिखाई दिया। पर्यावरण संरक्षण हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में समूचे महाविद्यालय परिवार ने अपनी सहभागिता करते हुए पापड़ी, चमेली आदि के वृक्षों को लगाया। महाविद्यालय के ऑडिटोरियम के सामने स्थित उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या श्रीमती कुसुम लता जी ने कहा कि चैत्र का महीना प्रकृति के नवसंचार का समय है। वनों के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि वृक्षों पर ही मानव जीवन आश्रित है। उन्होंने कहा कि स्नातक पाठ्यक्रम में शामिल एनवायरमेंटल स्टडीज की पढ़ाई को धरातल पर उतरने के सर्वाधिक प्रभावशाली कार्यों में से वृक्षारोपण भी एक है। इस कार्यक्रम में डॉ ललिता गौड़, रोहित शर्मा, डाॅ स्वाति हुड्डा, डाॅ हेमलता, पूजा कुमारी, दिनेश बेड़ा, सीमा चौधरी, अनुपमा आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।